Forex Market : भारतीय मुद्रा आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.3163 पर खुली और फिर ये 87.3500 पर जाती दिखी। जबकि कल डॉलर के मुकाबले रुपया 87.1975 पर बंद हुआ था। ग्लोबल अनिश्चितताओं और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बीच 28 फरवरी को भारतीय रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। दुनिया का 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के वैल्यू को मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 107.390 के स्तर तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 107.244 के स्तर पर बंद हुआ था।