Get App

Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 87.3163 पर खुला

Currency Exchange: इसके अलावा, बाजार की नजर आज होने वाली 10 अरब अमेरिकी डॉलर/भारतीय रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी पर भी रहेगी। सभी की निगाहें आगामी आर्थिक आंकड़ों पर हैं, जिनमें भारत के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े भी शामिल हैं। उम्मीद है कि मजबूत ग्रामीण मांग और बढ़े हुए सरकारी खर्च के कारण जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी के आसपास रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 28, 2025 पर 10:21 AM
Dollar Vs Rupee : अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे गिरकर 87.3163 पर खुला
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि सभी मोर्चों पर धारणा कमजोर बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में रुपया भी कमजोर रहेगा

Forex Market : भारतीय मुद्रा आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.3163 पर खुली और फिर ये 87.3500 पर जाती दिखी। जबकि कल डॉलर के मुकाबले रुपया 87.1975 पर बंद हुआ था। ग्लोबल अनिश्चितताओं और मजबूत डॉलर इंडेक्स के बीच 28 फरवरी को भारतीय रुपया 16 पैसे की गिरावट के साथ खुला है। दुनिया का 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के वैल्यू को मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 107.390 के स्तर तक पहुंच गया। पिछले सत्र में यह 107.244 के स्तर पर बंद हुआ था।

सीआर फॉरेक्स एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक अमित पाबारी का कहना है कि इस दबाव के बीच,आरबीआई रुपये के अत्यधिक अवमूल्यन को रोकने के लिए 87.40 के स्तर के आसपास सक्रिय रूप से हस्तक्षेप कर रहा है। पबारी ने आगे कहा कि सभी की निगाहें आगामी आर्थिक आंकड़ों पर हैं, जिनमें भारत के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े भी शामिल हैं। उम्मीद है कि मजबूत ग्रामीण मांग और बढ़े हुए सरकारी खर्च के कारण जीडीपी ग्रोथ रेट 6.3 फीसदी के आसपास रह सकती है। इसके अलावा, बाजार की नजर आज होने वाली 10 अरब अमेरिकी डॉलर/भारतीय रुपये की खरीद/बिक्री स्वैप नीलामी पर भी रहेगी।

फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि सभी मोर्चों पर धारणा कमजोर बनी हुई है, जिससे आने वाले दिनों में रुपया भी कमजोर रहेगा।

आज करेंसी मार्केट की तरह इक्विटी मार्केट भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 1,009.73 अंक या 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,602.70 पर और निफ्टी 312.35 अंक या 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,232.70 पर दिख रहा था। करीब 519 शेयरों में तेजी, 2652 शेयरों में गिरावट और 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें