Forex Market : अच्छे घरेलू आंकड़ों और डॉलर में कमजोरी के कारण देश में आ रहे विदेशी निवेश के कारण 17 अप्रैल को डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ खुला है। रुपया पिछले सत्र के 85.68 रुपए प्रति डॉलर के क्लोजिंग के मुकाबले 85.48 के स्तर पर खुला है। रुपए में लगातार चौथे दिन मजबूती देखने को मिल रही है। CR फॉरेक्स एडवाइजर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अमित पबारी ने कहा कि रुपये की बढ़त को अच्छे घरेलू आर्थिक आंकड़ों और चीन की ग्रोथ को धीमा करने के अमेरिकी कदमों के बाद सेंटीमेंट में आए बदलाव से सपोर्ट मिला है।