Get App

Dollar Vs Rupee : डॉलर के कमजोर होने से रुपया हुआ मजबूत, 18 दिसंबर के बाद पहली बार 85 से नीचे पहुंचा

Currency Check : डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपया मजबूत हुआ है और 18 दिसंबर के बाद ये पहली बार 85 के स्तर से नीचे पहुंच गया है। अमेरिकी डॉलर में यूएस टैरिफ से जुड़ी चिंता के कारण कमजोरी आई है। इसका फायदा रुपए के मिला है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2025 पर 11:21 AM
Dollar Vs Rupee : डॉलर के कमजोर होने से रुपया हुआ मजबूत, 18 दिसंबर के बाद पहली बार 85 से नीचे पहुंचा
Currency Exchange : दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की स्थिति को मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 101.798 पर आ गया। पिछले सत्र में यह 102.072 पर बंद हुआ था

Forex Market : 4 अप्रैल को रुपया पिछले सत्र की बढ़त को जारी रखते हुए तीन महीनों में सबसे मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज शुरुआती कारोबार में 85 से नीचे कारोबार कर रहा है। अमेरिकी डॉलर में यूएस टैरिफ से जुड़ी चिंता के कारण कमजोरी आई है। इसका फायदा रुपए के मिला है। इसके अलावा ब्रेंट क्रूड की कीमतों में गिरावट ने भी रुपये को मदद की है।

फिलहाल रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 84.9913 के आसपास कारोबार कर रहा है। आज यह 85.04 के स्तर पर खुला था, जो पिछले बंद भाव 85.44 से लगभग 40 पैसे अधिक है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों से पता चलता है कि आखिरी बार रुपया ने 85 के स्तर से नीचे 18 दिसंबर को कारोबार किया था।

दुनिया की 6 बड़ी मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी मुद्रा की स्थिति को मापने वाला डॉलर इंडेक्स शुरुआती कारोबार में 101.798 पर आ गया। पिछले सत्र में यह 102.072 पर बंद हुआ था।

करेंसी एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस गिरावट का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले दिनों घोषित उम्मीद से अधिक आक्रामक टैरिफ है। इससे अमेरिका में मंदी की आशंका और ग्लोबल ग्रोथ को लेकर चिंता पैदा हो गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें