Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशकों में से एक डॉली खन्ना को अच्छी क्वालिटी वाले स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जाना जाता है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) ऐसा ही एक शेयर है, जो पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दे रहा है। हाल ही में यह स्टॉक्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने को लेकर सुर्खियों में था।
