Get App

Dolly khanna के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 1,600% का रिटर्न, 34 रुपये से ₹586 पर पहुंची कीमत

Pondy Oxides के शेयरों ने इस साल अब तक निवेशकों को 156 फीसदी का रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 3 साल में इसमें करीब 560% की उछाल आई है

Curated By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 01, 2022 पर 5:07 PM
Dolly khanna के इस शेयर ने निवेशकों को दिया 1,600% का रिटर्न, 34 रुपये से ₹586 पर पहुंची कीमत
डॉली खन्ना के पास Pondy Oxides की 3.91 फीसदी हिस्सेदारी है

Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्गज निवेशकों में से एक डॉली खन्ना को अच्छी क्वालिटी वाले स्मॉलकैप शेयरों में पैसा लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के लिए जाना जाता है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल लिमिटेड (Pondy Oxides and Chemicals Ltd) ऐसा ही एक शेयर है, जो पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को लगातार मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Stocks) दे रहा है। हाल ही में यह स्टॉक्स अपने निवेशकों को बोनस शेयर जारी करने को लेकर सुर्खियों में था।

Pondy Oxides and Chemicals के शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 5.11 फीसदी गिरकर 586.05 रुपये के भाव पर बंद हुए। साल 2022 की शुरुआत से अभी तक इस शेयर में करीब 156 फीसदी की तेजी आ चुकी है। जबकि पिछले एक साल में इसने अपने निवेशकों को 161.63 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 3 सालों में इसके निवेशकों को 560 फीसदी का बंपर मुनाफा मिला है।

BSE पर पॉन्डी ऑक्सीडेस एंड केमिकल्स के शेयरों में अप्रैल 2004 में कारोबार शुरू हुआ था। उस वक्त इसके शेयरों की प्रभावी कीमत 34.36 रुपये थी, जो अब बढ़कर 586.05 रुपये पर पहुंच गई है। इस तरह पिछले 18 सालों में इसने अपने निवेशकों को 17 गुना (1,600 फीसदी) से अधिक का रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें