Get App

Q3 में Dolly Khanna ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, तो इन दो में धड़ाधड़ बिकवाली

Dolly Khanna Portfolio: स्टॉक मार्केट के दुनिया की सुपरस्टार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2023 तिमाही में एक शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो दो शेयर में हिस्सेदारी हल्की की है। इसका खुलासा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। कंपनियों को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है और इसी कड़ी में डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में किन शेयरों को खरीदा-बेचा, इसका खुलासा हुआ

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jan 09, 2024 पर 6:58 PM
Q3 में Dolly Khanna ने इस कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, तो इन दो में धड़ाधड़ बिकवाली

Dolly Khanna Portfolio: स्टॉक मार्केट के दुनिया की सुपरस्टार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2023 तिमाही में एक शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो दो शेयर में हिस्सेदारी हल्की की है। इसका खुलासा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। कंपनियों को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है और इसी कड़ी में डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में किन शेयरों को खरीदा-बेचा, इसका खुलासा हुआ। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) में हिस्सेदारी बढ़ाई है तो प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) और टालबोर्स ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) में हिस्सेदारी हल्की की है। खास बात ये है कि इन तीनों ही शेयरों पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।

वायर रॉड्स, एचबी वायर्स और टीएमटी सरिया बनाने वाली प्रकाश इंडस्ट्रीज के शेयर इस साल कुछ ही कारोबारी दिनों में करीब 6 फीसदी मजबूत हो चुके हैं। इसमें डॉली खन्ना ने अपनी हिस्सेदारी और बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में उनकी इसमें 1 फीसदी हिस्सेदारी थी जो दिसंबर 2023 तिमाही में बढ़कर 1.2 फीसदी हो गई। उनके पास प्रकाश इंडस्ट्रीज के 48.4 करोड़ रुपये के 20,89,678 शेयर हैं। आज BSE पर यह 1.42 फीसदी की गिरावट के साथ 183.80 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 27 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 48.82 रुपये पर था और 17 अक्टूबर 2023 को यह 202.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह शेयर लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के चौथे स्टेज में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें