Dolly Khanna Portfolio: स्टॉक मार्केट के दुनिया की सुपरस्टार डॉली खन्ना ने दिसंबर 2023 तिमाही में एक शेयर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है तो दो शेयर में हिस्सेदारी हल्की की है। इसका खुलासा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से हुआ है। कंपनियों को एक फीसदी से अधिक हिस्सेदारी वाले शेयरहोल्डिंग वाले निवेशकों का खुलासा करना होता है और इसी कड़ी में डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में किन शेयरों को खरीदा-बेचा, इसका खुलासा हुआ। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से डॉली खन्ना ने दिसंबर तिमाही में प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) में हिस्सेदारी बढ़ाई है तो प्रकाश पाइप्स (Prakash Pipes) और टालबोर्स ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स (Talbros Automotive Components) में हिस्सेदारी हल्की की है। खास बात ये है कि इन तीनों ही शेयरों पर एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी है।
