Get App

Doms Industries Stocks: बीते एक साल में 27% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

Doms Industries के कोर स्टेशनरी सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम 3.5 फीसदी बढ़ा, जबकि रियलाइजेशन गेंस 3-3.5 फीसदी रहा। किट्स एंड कोंबोस सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2025 पर 4:25 PM
Doms Industries Stocks: बीते एक साल में 27% चढ़ा है यह स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
डोम्स Amariz ब्रांड के तहत फाइन आर्ट प्रोडक्ट्स बेचती है, जिसकी ग्रोथ 50 फीसदी से ज्यादा रही।

डोम्स इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 508.7 करोड़ रुपये रहा। करीब सभी प्रोडक्ट कैटेगरी की ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी ने नई कैटेगरी भी बिजनेस में शामिल की। कंपनी को यूनिक्लैन के अधिग्रहण का भी फायदा मिला। हालांकि, एंप्लॉयीज कॉस्ट बढ़ने से एबिड्टा मार्जिन घटकर 17.3 फीसदी पर आ गया। अच्छी बात यह है कि डोम्स अपनी अलग पहचान बनाती नजर आ रही है। कंपनी ने बेबी हाइजिन और बैग्स पर फोकस बढ़ाया है, जिसका फायदा लंबी अवधि में नजर आएगा। कंपनी का फोकस मुनाफे के साथ ही इनोवेशन पर बना हुआ है।

रेवेन्यू ग्रोथ 7.8 फीसदी रही

Doms Industries के कोर स्टेशनरी सेगमेंट का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 7.8 फीसदी बढ़कर 1,360 करोड़ रुपये रहा। वॉल्यूम 3.5 फीसदी बढ़ा, जबकि रियलाइजेशन गेंस 3-3.5 फीसदी रहा। किट्स एंड कोंबोस सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग ग्रोथ देखने को मिली। इससे पता चलता है कि प्री-पैक्ड स्कूल सॉल्यूशंस में लोगों की दिलचस्पी बढ़ी है। ऑफिस सप्लायज से कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर बढ़कर दोगुना हो गया। इलमें पेन, मार्कर्स हाईलाइटर्स की क्षमता विस्तार का हाथ है।

फाइन आर्ट सेगमेंट की ग्रोथ 50 फीसदी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें