डोम्स इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन चौथी तिमाही में अच्छा रहा है। कंपनी का रेवेन्यू साल दर साल आधार पर 26 फीसदी बढ़कर 508.7 करोड़ रुपये रहा। करीब सभी प्रोडक्ट कैटेगरी की ग्रोथ अच्छी रही। कंपनी ने नई कैटेगरी भी बिजनेस में शामिल की। कंपनी को यूनिक्लैन के अधिग्रहण का भी फायदा मिला। हालांकि, एंप्लॉयीज कॉस्ट बढ़ने से एबिड्टा मार्जिन घटकर 17.3 फीसदी पर आ गया। अच्छी बात यह है कि डोम्स अपनी अलग पहचान बनाती नजर आ रही है। कंपनी ने बेबी हाइजिन और बैग्स पर फोकस बढ़ाया है, जिसका फायदा लंबी अवधि में नजर आएगा। कंपनी का फोकस मुनाफे के साथ ही इनोवेशन पर बना हुआ है।