Get App

भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लागू, इन सेक्टर्स पर झटके के लिए रहें तैयार

50% Tariff Effect: रूस से तेल की खरीदारी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने भारत पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। इसके साथ ही भारतीय सामानों पर अमेरिका ने 50% का टैरिफ लगा दिया है। जानिए इसका भारतीय स्टॉक मार्केट पर क्या असर होगा और इसे लेकर एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 27, 2025 पर 11:24 AM
भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लागू, इन सेक्टर्स पर झटके के लिए रहें तैयार
50% Tariff Effect: अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। इसमें 25% का अतिरिक्त टैरिफ तो रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है जो भारतीय समय के हिसाब से आज 27 अगस्त को सुबह 09:31 बजे (अमेरिकी समय के हिसाब से आधी रात 12:01 बजे) से प्रभावी हुआ है।

50% Tariff Effect: अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। इसमें 25% का अतिरिक्त टैरिफ तो रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है जो भारतीय समय के हिसाब से आज 27 अगस्त को सुबह 09:31 बजे (अमेरिकी समय के हिसाब से आधी रात 12:01 बजे) से प्रभावी हुआ है। इस टैरिफ का झटका सबसे अधिक टेक्सटाइल्स, सी फूड, और जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर्स को लगने की आशंका है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपि डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत के साथ कोई कारोबारी डील नहीं होने के चलते 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके अलावा रूस से तेल की खरीदारी के चलते 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया जिसकी डेडलाइन 27 अगस्त थी। एक और अहम बात ये है कि गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेलस्पन लिविंग, केपीआर मिल, और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज जैसी कपड़ा कंपनियों के रेवेन्यू का 20% से 70% अमेरिका से मिलता है।

डेडलाइन से पहले स्टॉक मार्केट में तबाही

आज 27 अगस्त से भारतीय सामानों की एंट्री पर 50% की दर से टैरिफ लगने लगी है। आज गणेश चतुर्थी के चलते भारतीय स्टॉक मार्केट में कारोबार नहीं हो रहा है लेकिन एक कारोबारी दिन पहले यानी 26 अगस्त को घरेलू स्टॉक मार्केट में भारी बिकवाली दिखी थी। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स (Sensex) 849.37 प्वाइंट्स यानी 1.04% की फिसलन के साथ 80,786.54 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 255.70 प्वाइंट्स यानी 1.02% की गिरावट के साथ 24,712.05 पर बंद हुआ था। सेक्टरवाइज बात करें तो सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी ही ग्रीन जोन में रहा और वह भी 0.91% की बढ़त के साथ। वहीं निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी ऑटो को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर के निफ्टी इंडेक्स में 1% से अधिक गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी समेत कुछ में तो 2% से अधिक गिरावट रही।

टैरिफ को लेकर क्या कहना है इंडस्ट्री और एक्सपर्ट्स का?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें