50% Tariff Effect: अमेरिका ने भारतीय सामानों पर 50% का टैरिफ लगा दिया है। इसमें 25% का अतिरिक्त टैरिफ तो रूस से तेल की खरीदारी के चलते लगा है जो भारतीय समय के हिसाब से आज 27 अगस्त को सुबह 09:31 बजे (अमेरिकी समय के हिसाब से आधी रात 12:01 बजे) से प्रभावी हुआ है। इस टैरिफ का झटका सबसे अधिक टेक्सटाइल्स, सी फूड, और जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर्स को लगने की आशंका है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपि डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अगस्त की डेडलाइन से पहले ही भारत के साथ कोई कारोबारी डील नहीं होने के चलते 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। इसके अलावा रूस से तेल की खरीदारी के चलते 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया जिसकी डेडलाइन 27 अगस्त थी। एक और अहम बात ये है कि गोकलदास एक्सपोर्ट्स, वेलस्पन लिविंग, केपीआर मिल, और इंडो काउंट इंडस्ट्रीज जैसी कपड़ा कंपनियों के रेवेन्यू का 20% से 70% अमेरिका से मिलता है।