Auto Stocks: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जल्द ऑटोमोबाइल कंपनियों को बड़ी राहत दे सकते हैं। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि ट्रंप प्रशासन जल्द ही विदेशी ऑटो पार्ट्स पर लगने वाले कुछ टैरिफ को कम करने या हटाने का ऐलान कर सकता है। इससे अमेरिका में बने कारों और ट्रकों पर लगने वाले अतिरिक्त टैक्स का बोझ कम होगा। इसके अलावा, विदेशी से आयात की जाने वाली कारों के लिए एल्यूमिनियम और स्टील पर लगे अलग-अलग टैक्स से भी राहत दी जाएगी, ताकि कई टैक्स एक साथ लगने की स्थिति से बचा जा सके।
