अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया है। इससे दुनिया में टैरिफ वॉर शुरू होने का खतरा पैदा हो गया है। कनाडा और मैक्सिको ने जवाबी कार्रवाई में अमेरिकी आयात पर भी टैरिफ लगा दिए है। चीन के भी जल्द जवाबी कार्रवाई करने के आसार हैं। अमेरिका ने मैक्सिको और कनाडा पर 25-25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जबकि चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया है। इस टैरिफ की वजह से कनाडा, मैक्सिको और चीन से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले प्रोडक्ट्स महंगे हो जाएंगे। अमेरिकी बाजार में इन चीजों के महंगा होने से उनकी बिक्री पर खराब असर पड़ेगा।
दुनियाभर के स्टॉक मार्केट्स में गिरावट
ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ (US Tarrif) लगाने का असर 3 फरवरी को दुनियाभर में देखने को मिला। अमेरिकी फ्यूचर्स में तेज गिरावट थी। एशियाई स्टॉक मार्केट्स में भी बड़ी कमजोरी देखने को मिली। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने मिली है। क्रूड में उछाल आया है। ब्रेंट क्रूड 0.8 फीसदी चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल को पार कर गया। यह एक हफ्ते में क्रूड का सबसे ज्यादा प्राइस है। ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान कई देशों के आयात पर टैरिफ लगाने की धमकी दी थी।
Sensex 650 प्वाइंट्स गिरा
इंडिया में स्टॉक मार्केट में कारोबार की शुरुआत बड़ी गिरावट के साथ हुई। Sensex खुलते ही 650 प्वाइंट्स से ज्यादा गिर गया। Nifty में भी 220 अंकों की गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपये में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। एनालिस्ट्स का कहना है कि इंडियन स्टॉक मार्केट्स में गिरावट की वजह अमेरिका का टैरिफ लगाने का फैसला है। 1 फरवरी को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने सालाना 12 लाख रुपये कमाई वाले टैक्सपेयर्स के लिए टैक्स जीरो करने का ऐलान किया था। इससे 3 फरवरी यानी सोमवार को स्टॉक मार्केट में तेजी आने की उम्मीद थी। लेकिन, अमेरिका से आने वाली खबर का असर इंडियन मार्केट पर पड़ा।
यह भी पढ़ें: Budget के बाद अब कहां हैं निवेश के बेहतर मौके? Raamdeo Agrawal से समझिए आगे की स्ट्रेटेजी
इंडिया पर पड़ेगा कितना असर?
सवाल है कि अमेरिका के तीन देशों पर टैरिफ लगाने और इन देशों की जवाबी कार्रवाई का इंडिया पर कितना असर पड़ेगा? वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इस सवाल का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता कि इसका हमारे ऊपर कितना असर पड़ेगा। लेकिन, यह एक बड़ा मसला है। मैक्सिको, कनाडा और चीन पर जो भी टैरिफ लगाया है, उसका असर हम पर पड़ेगा। इसका अप्रत्यक्ष असर हमारे ऊपर पड़ेगा। हमारे ऊपर इसका कितना असर पड़ेगा, इस बारे में अभी ठीक तरह से कुछ कहना मुश्किल है। हम इस बारे में सतर्क हैं। हम अभी यह अनुमान नहीं लगा सकते कि हमारे ऊपर कितना असर पड़ेगा।