Get App

Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ऑटो पार्ट्स कंपनियों को टैरिफ से देंगे छूट, जानिए क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा प्लान

Trump Tariff: एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप के बयान का मतलब है कि ट्रंप ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों पर अभी 25 फीसदी का जो टैरिफ लगाया है, उसमें राहत मिलेगी। अभी यह तय नहीं है कि ट्रंप अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ जीरो कर देंगे या 25 फीसदी के मौजूदा टैरिफ को घटाएंगे

Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 15, 2025 पर 11:44 AM
Trump Tariff: डोनाल्ड ट्रंप ऑटो पार्ट्स कंपनियों को टैरिफ से देंगे छूट, जानिए क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा प्लान
ऑटो पार्ट्स को टैरिफ में राहत देने के ट्रंप के बयान से 15 अप्रैल को इंडियन ऑटो पार्ट्स कंपनियों के शेयरों में उछाल दिखा।

अब यह भरोसे से कहा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फैसला पहले लेते हैं और उसके असर के बारे में बाद में सोचते हैं। टैरिफ के पूरे मामले से इसकी पुष्टि होती है। अब उन्होंने ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों को टैरिफ से छूट देने के संकेत दिए हैं। उन्होंने इस बारे में एक बयान दिया है। इसमें कहा गया है कि वह कार बनाने वाली कुछ कंपनियों की मदद करने के बारे में सोच रहे हैं जो अभी मैक्सिको और कनाडा से अपनी मैन्युफैक्चरिंग अमेरिका में शिफ्ट करने की प्रक्रिया में हैं।

अभी यह तय नहीं कि किस तरह की राहत ट्रंप देंगे

Donald Trump का यह बयान काफी अहम है, क्योंकि इंडिया सहित दुनियाभर की ऑटो कंपोनेंट कंपनियों (Auto Component Companies)के बिजनेस पर ट्रंप टैरिफ का बड़ा असर पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप के बयान का मतलब है कि ट्रंप ने ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों पर अभी 25 फीसदी का जो टैरिफ लगाया है, उसमें राहत मिलेगी। अभी यह तय नहीं है कि ट्रंप अमेरिका में इंपोर्ट होने वाले ऑटो पार्ट्स पर टैरिफ जीरो कर देंगे या 25 फीसदी के मौजूदा टैरिफ को घटाएंगे।

ऑटो पार्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ से अमेरिका को बड़ा नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें