दूरसंचार विभाग इस हफ्ते से टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनियों को प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव देने की शुरुआत करेगा। सूत्रों के मुताबिक करीब 400 करोड रुपए के इंसेंटिव कंपनियों को दिए जाएंगे। इस खबर पर डिटेल जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के असीम मनचंदा ने बताया कि DoT जल्द टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को इंसेंटिव जारी करेगा। दूरसंचार विभाग इस हफ्ते से 400 करोड़ रुपए के इंसेंटिव जारी करेगा। Dixon, ITI और Tejas जैसी कंपनियों को इंसेंटिव मिलेंगे।