Wall Street: डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 इंडेक्स ने शुक्रवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई दर्ज किया। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ। नेटफ्लिक्स के शेयरों में कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद आये उछाल और टेक शेयरों में तेजी से बाजार के सपोर्ट मिला। वॉल स्ट्रीट के सभी तीन प्रमुख बेंचमार्क में भी लगातार छठे हफ्ते बढ़त देखने को मिली। ये 2023 के अंत के बाद की अब तक की सबसे लंबी सप्ताहिक तेजी है।
