Get App

Global Market : नेटफ्लिक्स के नतीजों और टेक शेयरों से मिले सपोर्ट के दम पर डॉओ और एसएंडपी नए रिकॉर्ड स्तर पर हुए बंद

Wall street : शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.20 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 5,864.67 अंक पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 18,489.55 पर बंद हुआ। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 43,275.91 पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 12:04 PM
Global Market : नेटफ्लिक्स के नतीजों और टेक शेयरों से मिले सपोर्ट के दम पर डॉओ और एसएंडपी नए रिकॉर्ड स्तर पर हुए बंद
हाल के दिनों में स्मॉल-कैप स्टॉक में निवेशकों की रुचि बढ़ती दिखी है। रसेल 2000 और एसएंडपी स्मॉल कैप 600 दोनों ने इस हफ्ते तीनों अहम इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है

Wall Street: डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज और एसएंडपी 500 इंडेक्स ने शुक्रवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई दर्ज किया। नैस्डैक भी हरे निशान में बंद हुआ। नेटफ्लिक्स के शेयरों में कंपनी के अच्छे नतीजों के बाद आये उछाल और टेक शेयरों में तेजी से बाजार के सपोर्ट मिला। वॉल स्ट्रीट के सभी तीन प्रमुख बेंचमार्क में भी लगातार छठे हफ्ते बढ़त देखने को मिली। ये 2023 के अंत के बाद की अब तक की सबसे लंबी सप्ताहिक तेजी है।

वीकली बेसिस पर देखें तो एसएंडपी 500 में 0.9 फीसदी की बढ़त हुई। नैस्डैक कंपोजिट में 0.8 फीसदी की तेजी देखने को मिला। वहीं, डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1 फीसदी की बढ़त हुई। नेटफ्लिक्स के शेयरों में 11.1 फीसदी की तेजी आई। कल इस स्टॉक की रिकॉर्ड हाई पर क्लोजिंग हुई। कंपनी ने वॉल स्ट्रीट के अनुमानों से ज्यादा सब्सक्राइबर जोड़े हैं। इस खबर के चलते स्टॉक जोश में रहा।

चीन में नए iPhone की बिक्री में तेज बढ़त दिखाने वाले डेटा के बाद Apple में 1.2 फीसदी की तेजी आई। जबकि चिप हेवीवेट Nvidia में 0.8 फीसदी की बढ़त हुई। BofA ग्लोबल रिसर्च ने Nvidia पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इसके चलते स्टॉक में तेजी आई। नेटफ्लिक्स की तेजी ने कम्युनिकेशन सर्विसेज सेक्टर को 0.9 फीसदी का बूस्ट दिया। जिससे यह सेक्टर 11 S&P 500 सेक्टरों में सबसे अधिक बढ़त हासिल करने वाला सेक्टर बन गया। जबकि आईटी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की तेजी हुई।

शुक्रवार को एसएंडपी 500 इंडेक्स 23.20 अंक या 0.40 फीसदी बढ़कर 5,864.67 अंक पर बंद हुआ। जबकि, नैस्डैक कंपोजिट 115.94 अंक या 0.63 फीसदी बढ़कर 18,489.55 पर बंद हुआ। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 36.86 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 43,275.91 पर पहुंच गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें