कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन, कई बार इस बदलाव से कंपनी के इनवेस्टर्स चिंतित हो जाते हैं। डॉ लाल पैथलैब्स इसका उदाहरण है। पिछले हफ्ते कंपनी का स्टॉक करीब 7 फीसदी लुढ़क गया। कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों के बाद यह गिरावट आई। दरअसल, कंपनी ने सितंबर तिमाही के नतीजों के दौरान यह बताया कि मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश मनचंदा एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद से 31 मार्च, 2025 को रिटायर कर जाएंगे। अगले फाइनेंशियल ईयर से वह एडवाजरी रोल में आ जाएंगे।
