भारतीयों में बढ़ते मोटापे को देखते हुए Dr Morepan ने वैलनेस प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं। इन प्रोडक्ट के जरिए आप अपना वजन मेंटेन कर सकते हैं। इससे कंपनी को अगले 5 साल में से 200 करोड रुपए का रेवेन्यू होने का अनुमान है। इस पर कंपनी के सीईओ वरुण सूरी ने सीएनबीसी-आवाज़ संवाददाता असीम मनचंदा से बात करते हुए कहा कि Dr. Morepen का नया वैलनेस प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च हो गया है। इससे लोगों को वजन घटाने में मदद मिलेगी। यह एक सप्लिमेंट है। इस सप्लिमेंट की कीमत 599 से शुरू होगी।
