Get App

Spotlight Stocks: बाजार की गिरावट में फार्मा सेक्टर देंगे छुपने का मौका, इन 2 शेयरों में मिलेगा मुनाफा

अनुज सिंघल ने कहा कि जब से यह शेयर इंडेक्स से बाहर होने के इंडिकेशन (संकेत) मिले है तब से स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। मंथली चार्ट पर स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। शेयर में लगातार 7 महीनों से तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 17, 2024 पर 11:14 AM
Spotlight Stocks: बाजार की गिरावट में फार्मा सेक्टर देंगे छुपने का मौका, इन 2 शेयरों में मिलेगा मुनाफा
अनुज सिंघल ने आज दूसरे स्पॉटलाइट स्टॉक के तौर डॉ रेड्डीज लैब का शेयर चुना है।

Spotlight Stocks:बाजार में लगातार तीसरे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 24850 के नीचे फिसला है। बैंक निफ्टी में गिरावट ज्यादा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में सबसे तगड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। इस बीच अनुमान से कमजोर नतीजों और कमेंट्री से बजाज ऑटो में 10% का लोअर सर्किट लगा है। स्टॉक आज वायदा का टॉप लूजर बना है। बजाज ऑटो ने दूसरे ऑटों पर भी दबाव बनाया है। हीरो और TVS 5% फिसला है। साथ ही आयशर, मारुति और M&M भी 2-3% गिरे है। आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में कामकाज कर रहे है। ऑटो इंडेक्स 3 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 2 फीसदी गिरा।

बाजार की गिरावट में आज के Spotlight Stocks के तौर पर अनुज सिंघल फार्मा सेक्टर को पसंद किया है। उनका कहना है कि इस मार्केट में फार्मा एक ऐसा स्पेस है जहां छुपने की जगह है। इस स्पेस में सबसे मजबूत स्टॉक डिविश लैब्स और डॉ. रेड्डीज के शेयर नजर आ रहे है। तो आइए इन स्टॉक पर जानते है अनुज सिंघल की क्या है राय।

DIVIS LAB

अनुज सिंघल ने कहा कि जब से यह शेयर इंडेक्स से बाहर होने के इंडिकेशन (संकेत) मिले है तब से स्टॉक में ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। मंथली चार्ट पर स्टॉक काफी मजबूत दिख रहा है। शेयर में लगातार 7 महीनों से तेजी आई है। हाल ही में ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक पर 6500 रुपये का लक्ष्य भी दिया था। शेयर में जोरदार मोमेंटम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें