Pharma Stocks: घरेलू मार्केट में हाहाकार के बीच फार्मा शेयरों ने मलहम लगाने का काम किया। फार्मा शेयरों का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी फार्मा डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया और इसके 20 में से 19 शेयर ग्रीन हैं। इप्कालैब (Ipca Lab), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's), जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma), लुपिन (Lupin) और सिप्ला (Cipla) जैसे दिग्गज शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। फार्मा शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी का सिर्फ फार्मा इंडेक्स ही ग्रीन है और बाकी सभी लाल हैं। निफ्टी फार्मा का सिर्फ अजंता फार्मा ही आज रेड है लेकिन इसमें भी गिरावट एक फीसदी से कम ही है।