Get App

Pharma Stocks: ढहते मार्केट में फार्मा शेयरों का मलहम, Dr. Reddy's ने भरी चाबी, अब आगे ऐसा है रुझान

Pharma Stocks: दुनिया भर के बाजारों में अफरा-तफउरी के बीच घरेलू स्टॉक मार्केट में भी हाहाकार मचा और सेंसेक्स-निफ्टी ढह गए। वहीं दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज (Dr. Reddy's) के दम पर फार्मा शेयरों ने अपना दम दिखाया और 6 फीसदी तक उछल गए। जानिए कि डॉ रेड्डीज ने कैसा सपोर्ट दिया है और फार्मा शेयरों में आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 1:32 PM
Pharma Stocks: ढहते मार्केट में फार्मा शेयरों का मलहम, Dr. Reddy's ने भरी चाबी, अब आगे ऐसा है रुझान
Pharma Stocks: घरेलू मार्केट में हाहाकार के बीच फार्मा शेयरों ने मलहम लगाने का काम किया। (File Photo- Pexels)

Pharma Stocks: घरेलू मार्केट में हाहाकार के बीच फार्मा शेयरों ने मलहम लगाने का काम किया। फार्मा शेयरों का निफ्टी इंडेक्स निफ्टी फार्मा डेढ़ फीसदी से अधिक उछल गया और इसके 20 में से 19 शेयर ग्रीन हैं। इप्कालैब (Ipca Lab), डॉ रेड्डीज (Dr Reddy's), जेबी केमिकल्स एंड फार्मा (JB Chemicals & Pharma), लुपिन (Lupin) और सिप्ला (Cipla) जैसे दिग्गज शेयर 6 फीसदी तक उछल गए। फार्मा शेयरों की तेजी के चलते निफ्टी का सिर्फ फार्मा इंडेक्स ही ग्रीन है और बाकी सभी लाल हैं। निफ्टी फार्मा का सिर्फ अजंता फार्मा ही आज रेड है लेकिन इसमें भी गिरावट एक फीसदी से कम ही है।

आखिर क्यों उछल रहे Pharma Stocks?

ऐसे समय में जब ओवरऑल मार्केट सेंटिमेंट कमजोर है, डॉ रेड्डीज के चलते फार्मा शेयर अपना दम दिखा रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इसकी रेटिंग को 'न्यूट्रल' से बढ़ाकर 'बाय' कर दी जिसका असर पूरे सेक्टर पर दिख रहा है। नोमुरा का मानना है कि नियर टर्म में भारतीय मार्केट औसत से अधिक तेज रफ्तार से बढ़ेगा और अमेरिका में इंजेक्टेबेल दवाईयों की लॉन्चिंग में कॉम्पटीशन कम होगा, जिससे डॉ रेड्डीज को फायदा मिलेगा।

Dr Reddy's पर पॉजिटिव रिपोर्ट से बाकी शेयर क्यों चढ़े?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें