Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल गिर कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 44 अंकों की कमजोरी और सेंसेक्स में करीब 135 अंकों की गिरावट देखने को मिली। एफएंडओ में बॉश, ब्लू स्टार, एमएंडएम फाइनेंशियल, ऑयल इंडिया, वोल्टाज, हैवेल्स, केईआई इंडस्ट्रीज, आरबीएल बैंक और एमएमडीसी के शेयर चढ़ कर कारोबार करते नजर आये। जबकि मिडकैप में चोला फाइनेंस, कैस्ट्रॉल इंडिया, टाटा पावर, रैमको सीमेंट्, यूनियन बैंक और टॉरेंट पावर के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-