Dr Reddys Share Price: Sensex में भारी गिरावट लेकिन डॉ रेड्डीज में जमकर खरीदारी, एक्सपर्ट भी दे रहे निवेश की सलाह, चेक करें टारगेट

Dr Reddys Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज के शेयरों में आज अच्छी खरीदारी दिख रही है लेकिन बाजार में कमजोरी का रुझान है। दिसंबर 2022 तिमाही के शानदार नतीजे का असर इसके शेयरों पर भी दिख रहा है। मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं

अपडेटेड Jan 27, 2023 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक Revlimid की उम्मीद से अधिक बिक्री के चलते Dr. Reddy’s के लिए दिसंबर 2022 तिमाही अनुमान से अधिक बेहतर रही।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Dr Reddy's Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज (Dr Reddy's Laboratories) के शेयरों में आज खरीदारी का शानदार रुझान है। BSE Sensex में आज करीब डेढ़ फीसदी की कमजोरी है लेकिन डॉ रेड्डीज के शेयर दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे के दम पर तेजी से चढ़ रहे हैं। इंट्रा-डे में बीएसई पर आज यह 3 फीसदी से अधिक की तेजी के साथ 4382.35 रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया। मार्केट एक्सपर्ट इसमें आगे भी तेजी का रुझान देख रहे हैं और निवेश की सलाह दी है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इसमें 5131 रुपये के टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है जो मौजूदा भाव से करीब 18 फीसदी अपसाइड है। अभी यह 2.98 फीसदी की मजबूती के साथ 4330 रुपये के भाव में मिल रहे हैं।

    Dr. Reddy’s के शानदार नतीजे पर ब्रोकरेज उत्साहित

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक Revlimid की उम्मीद से अधिक बिक्री के चलते डॉ रेड्डीज के लिए दिसंबर 2022 तिमाही अनुमान से अधिक बेहतर रही। डॉ रेड्डीज का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2022 में सालाना आधार पर 27.3 फीसदी के उछाल के साथ 6770 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का अनुमान 5860 करोड़ रुपये का था। अमेरिकी रेवेन्यू भी तिमाही आधार पर 6.8 फीसदी उछलकर 37.5 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया जबकि ब्रोकरेज फर्म का अनुमान 28.1 करोड़ डॉलर का था।


    Layoff News: मां की मौत के बाद छुट्टी से लौटे तो चौथे दिन ही छंटनी,  Google इंजीनियर ने कहा थप्पड़ जैसा हो रहा महसूस

    दिसंबर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 76.5 फीसदी उछलकर 1250 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि ब्रांडेड जेनेरिक्स कारोबार की ग्रोथ मजबूत रहेगी। इसके अलावा अमेरिकी बाजार में प्रॉडक्ट लॉन्च, मार्जिन पर ज्यादा फोकस और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते निवेश का यह बेहतर मौका है।ब्रोकरेज फर्म ने इसमें निवेश के लिए 5131 रुपये का टारगेट प्राइस फिक्स किया है।

    Hindenburg की रिपोर्ट पर Adani Group का पलटवार, विस्तार से जवाब देकर आरोपों को बताया बोगस

    7% डिस्काउंट पर मिल रहे हैं शेयर

    डॉ रेड्डीज के शेयर पिछले साल 4 मार्च 2022 को 3655 रुपये के भाव पर थे जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इसके बाद 8 महीने में यह 27 फीसदी उछलकर 4645.55 रुपये के भाव पर पहुंच गया जो 52 हफ्ते का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि डॉ रेड्डीज की यह तेजी कायम नहीं रह सकी और फिलहाल यह 7 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहा है। एक्सपर्ट के मुताबिक इसमें आगे तेजी का रुझान दिख रहा है और 4330 रुपये के मौजूदा लेवल से यह 18 फीसदी उछलकर 5131 रुपये के लेवल पर पहुंच सकता है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।