Get App

कंपनी ने अचानक बंद किया यह कारोबार, शेयर बेचने की मच गई होड़, लगातार तीसरे दिन लगा 5% लोअर सर्किट

Dreamfolks Services Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 19 सितंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 5% गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। पिछले तीन दिनों से इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 19, 2025 पर 3:21 PM
कंपनी ने अचानक बंद किया यह कारोबार, शेयर बेचने की मच गई होड़, लगातार तीसरे दिन लगा 5% लोअर सर्किट
Dreamfolks Services Shares: कंपनी का मार्केट कैप अब घटकर 630.08 करोड़ रुपये रह गया है

Dreamfolks Services Shares: ड्रीमफोक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में आज 19 सितंबर को लगातार तीसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर कारोबार शुरू होते ही 5% गिरकर अपनी लोअर सर्किट सीमा में आ गए। पिछले तीन दिनों से इस शेयर में लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। इस दौरान इसका भाव करीब 14.65 फीसदी तक टूट चुका है।

इसके साथ ही ड्रीमफोक्स सर्विसेज के शेयरों का भाव अप गिरकर 118.28 रुपये पर आ गया है, जो इसका नया 52-वीक लो है। वहीं इस शेयर का 52-वीक हाई 512.85 रुपये है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप घटकर 630.08 करोड़ रुपये रह गया है। यह गिरावट कंपनी की ओर से घरेलू एयरपोर्टों पर लाउंज सेवाएं बंद करने के ऐलान के बाद आया है।

ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने 16 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया था कि “घरेलू एयरपोर्ट लाउंज सेवाएं हमारे क्लाइंट्स के लिए आज से बंद कर दी गई हैं। इसका असर कंपनी के बिजनेस पर बड़ा होगा। हालांकि, दूसरे घरेलू सेवाएं और ग्लोबल लाउंज बिजनेस सामान्य रूप से जारी रहेगा।”

ड्रीमफोक्स ने आगे कहा कि क्लाइंट्स के साथ उसके कॉन्ट्रैक्ट अभी भी एक्टिव हैं और वैकल्पिक कस्टमर वैल्यू प्रपोजिशन को लेकर बातचीत जारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें