बाजार का फोकस इन दिनों इनवर्टर कंपनियों पर है। दरअसल PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के चलते इनवर्टर डिमांड में 300 फीसदी का उछाल संभव है। पूरी जानकारी देते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के यतिन मोता ने बताता कि इनवर्टर की डिमांड में जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से इनवर्टर डिमांड में उछाल आया है। इस योजना के चलते इनवर्टर की डिमांड में 300 फीसदी का उछाल आया है।