Stock market : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1500 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 20 फीसदी फिसला नीचे आया है। IT, रियल्टी, फाइनेंस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। ये चारों सेक्टर इंडेक्स तीन से चार फीसदी तक उछले हैं। ऑटो, सरकारी बैंक और FMCG में भी रौनक है। वहीं अमेरिका में ट्रंप के नए ऑर्डर के बाद दवाएं सस्ती होने की आशंका से फार्मा इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है।