Get App

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने दिखाई काफी मैच्योरिटी, इससे निवेशकों के मन में बढ़ेगी भारत की वैल्यू

Market trend : कोटक AMC के नीलेश शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने काफी मैच्योरिटी दिखाई इससे निवेशकों के मन में भारत की वैल्यू बढ़ेगी। बड़े निवेशक अब भारत का रूख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक बड़ा लीडर बनकर उभर रहा है। लेकिन डिफेंस में निवेश करते समय वैल्युएशन पर ध्यान जरूर दें

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2025 पर 12:39 PM
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने दिखाई काफी मैच्योरिटी, इससे निवेशकों के मन में बढ़ेगी भारत की वैल्यू
नीलेश शाह ने कहा कि डिफेंस शेयरों में काफी तेजी आ चुकी है। डिफेंस में निवेश करते समय वैल्यूएशन पर ध्यान दें। IT सेक्टर में अभी भी स्थिति साफ नहीं हुई है

Stock market : भारत-पाकिस्तान युद्ध विराम और अमेरिका-चीन की ट्रेड डील से बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी करीब 700 तो बैंक निफ्टी 1500 अंक दौड़ा है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं फीयर इंडेक्स INDIA VIX करीब 20 फीसदी फिसला नीचे आया है। IT, रियल्टी, फाइनेंस, मेटल और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। ये चारों सेक्टर इंडेक्स तीन से चार फीसदी तक उछले हैं। ऑटो, सरकारी बैंक और FMCG में भी रौनक है। वहीं अमेरिका में ट्रंप के नए ऑर्डर के बाद दवाएं सस्ती होने की आशंका से फार्मा इंडेक्स करीब दो फीसदी फिसला है।

आज 12 बजे भारत और पाकिस्तान के DGMO की बातचीत होगी। इस बीच सेना ने कहा है की ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी हैं। पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा तो करारा जवाब देंगे। कल रात बॉर्डर एरिया में शांति दिखी। इधर देश में 32 एयरपोर्ट के संचालन को फिर से मंजूरी मिल गई। NOTAMs यानी Notices to Airmen के आदेश वापस ले लिए गए है।

ऐसे हालात में बाजार पर बात करते हुए कोटक AMC के नीलेश शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने काफी मैच्योरिटी दिखाई इससे निवेशकों के मन में भारत की वैल्यू बढ़ेगी। बड़े निवेशक अब भारत का रूख करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत एक बड़ा लीडर बनकर उभर रहा है। लेकिन डिफेंस में निवेश करते समय वैल्युएशन पर ध्यान जरूर दें। तमाम डिफेंस शेयरों का वैल्यूएशन काफी महंगा दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें