Upper Circuit Stocks: डायनेमिक केबल्स लिमिटेड (Dynamic Cables Ltd) के शेयरों में आज 20 अगस्त को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। केबल और कंडक्टर बनाने वाली इस कंपनी के शेयरों में 20% का अपर सर्किट लगा और यह 480 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन अब 2,300 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। डायनेमिक केबल्स के शेयरों में यह तेजी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से दो अहम उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस मिलने की खबर के बाद आया है।