EaseMyTrip News: ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म ईजमायट्रिपडॉटकॉम की पैरेंट कंपनी ईजी ट्रिप प्लानर्स ने मध्य प्रदेश की पहली इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक टेंडर हासिल की है। कंपनी ने इसकी जानकारी 24 जनवरी को एक्सचेंज फाइलिंग में दी और आज इसके शेयर रॉकेट बन गए। कंपनी ने अपनी सब्सिडियरीज योलोबस (YoloBus) और ईजी ग्रीन मोबिलिटी (Easy Green Mobility) के जरिए यह टेंडर हासिल किया है। इसके चलते शेयर आज इंट्रा-डे में 4.81 फीसदी उछलकर 12.62 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े और दिन के आखिरी में यह 2.16 फीसदी की बढ़त के साथ 12.30 रुपये के भाव (EaseMyTrip Share Price) पर बंद हुए हैं।
