ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (Easy Trip Planners) ने आज 14 अक्टूबर को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह निर्णय लिया, जिसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.81 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 33.58 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
