eClerx Services Ltd 13.75 लाख इक्विटी शेयरों का बायबैक करने जा रही है। कंपनी के बोर्ड ने मार्च तिमाही के नतीजों के साथ इस बायबैक को भी मंजूरी दे दी है। पिछले 8 साल में यह छठा मौका है, जब कंपनी शेयर बायबैक कर रही है। eClerx, फॉर्च्यून 2000 एंटरप्राइजेज में शामिल कंपनियों को बिजनेस प्रोसेस मैनेजमेंट, ऑटोमेशन और एनालिटिक्स सर्विसेज उपलब्ध कराती है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना के मुताबिक, eClerx Services इस बायबैक के लिए 385 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च नहीं करेगी।