Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार सपाट कारोबार करता दिखा। एफएंडओ की बात करें तो बालकृष्ण, जीएमआर एयरपोर्ट, मणप्पुरम फाइनेंस, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सीजी पावर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि एचयूएल, डाबर, पूनावाला फिनकॉर्प, सिंजीन, कोलगेट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको, लॉरस लैब के शेयर ला निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए Market Expert के असित बरन पाती ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
