Get App

Eicher Motors Q2 Results: सितंबर तिमाही में 8% बढ़ा नेट प्रॉफिट, बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे नतीजे

Eicher Motors ने सितंबर तिमाही में 1100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1016 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी के शेयरों में आज 3.15 फीसदी की गिरावट देखी गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 13, 2024 पर 6:53 PM
Eicher Motors Q2 Results: सितंबर तिमाही में 8% बढ़ा नेट प्रॉफिट, बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहे नतीजे
Eicher Motors Q2 Results: आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज 13 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Eicher Motors Q2 Results: रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज 13 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1016 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी के शेयरों में आज 3.15 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4589.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

अनुमान से कमजोर रहे Eicher Motors के नतीजे

जुलाई-सितंबर तिमाही में आयशर मोटर्स का प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहा। कंपनी के लाभ का आंकड़ा CNBC-TV18 के पोल अनुमान ₹1,115 करोड़ से कम है। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 3.6 फीसदी बढ़कर ₹4263 करोड़ हो गया, जो ₹4452 करोड़ की उम्मीद से कम है।

तिमाही के दौरान आयशर मोटर्स का EBITDA ₹1087.7 ​​करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष के ₹1087 करोड़ के आंकड़े से फ्लैट है। लेकिन यह भी ₹1185 करोड़ के अनुमान से कम है। तिमाही में EBITDA मार्जिन पिछले वर्ष की इसी अवधि के 26.4 फीसदी के मुकाबले 25.5% रहा, लेकिन 29% के अनुमान से कम है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें