Eicher Motors Q2 Results: रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स लिमिटेड ने आज 13 नवंबर को FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 1100 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 1016 करोड़ रुपये था। हालांकि, कंपनी के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर रहे। कंपनी के शेयरों में आज 3.15 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4589.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।