Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में हलचल मची हुई है। इसी बीच पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कोर्ट को RDX और IED से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जानकारी के अनुसार, धमकी भरा यह ईमेल बुधवार की देर रात कोर्ट प्रशासन को मिला। ईमेल में साफ लिखा गया था कि जल्द ही पटना सिविल कोर्ट को विस्फोटक से उड़ाया जाएगा। जैसे ही यह खबर फैली, कोर्ट प्रशासन ने पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को इसकी सूचना दी।