US जॉब मार्केट और बॉन्ड यील्ड में नरमी से बुल्स की आतिशबाजी नजर आ रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 19350 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी रौनक नजर आ रही है। मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने ट्रेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने कोफोर्ज पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने बेक्टर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-