Eimco Elecon (India) Ltd के शेयरों में 24 सितंबर को 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। बीएसई पर भाव 1732.45 रुपये पर बंद हुआ। दिन में शेयर पिछले बंद भाव से 16.5 प्रतिशत तक टूटकर 1690.10 रुपये के लो तक गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को एक दिन पहले बताया था कि उसके प्रमोटर ग्रुप की मेंबर Tamrock Great Britain Holdings Limited, एमको एलिकॉन इंडिया में ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए हिस्सेदारी बेच रही है।
