Election Stocks: इस समय देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी चुनावी रंग में CNBC-आवाज़ भी सराबोर है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा है आपको हर कीमत पर उसका फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ आवाज़ आपके लिए लेकर आया है। इलेक्शन स्टॉक्स (Election Stocks। इस सेगमेंट में ये कोशिश होगी की आपको ऐसे शेयर बताए की जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं और नई सरकार में आपके लिए बड़ी कमाई के मौके बनें।