Get App

Election Stocks: बाजार पर भी चढ़ा चुनावी खुमार, दिग्गजों के ये इलेक्शन स्टॉक्स कराएंगे छप्परफाड़ कमाई

इलेक्शन के मौके पर खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा इलेक्शन स्टॉक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के गौरांग शाह ओर MANASJAISWAL.COM के मानस जायसवाल

MoneyControl Newsअपडेटेड May 07, 2024 पर 12:36 PM
Election Stocks: बाजार पर भी चढ़ा चुनावी खुमार, दिग्गजों के ये इलेक्शन स्टॉक्स कराएंगे छप्परफाड़ कमाई
गौरांग शाह का आज का इलेक्शन स्टॉक है कोचीन शिपयार्ड। फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 18.55 रुपए यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1270 रुपए के आसपास दिख रहा है

Election Stocks: इस समय देश चुनावी खुमार में डूब चुका है। इसी चुनावी रंग में CNBC-आवाज़ भी सराबोर है। CNBC-आवाज़ की हमेशा से कोशिश रही है कि देश में कोई भी रंग चढ़ा है आपको हर कीमत पर उसका फायदा होना चाहिए। इसी सोच के साथ आवाज़ आपके लिए लेकर आया है। इलेक्शन स्टॉक्स (Election Stocks। इस सेगमेंट में ये कोशिश होगी की आपको ऐसे शेयर बताए की जिनमें आप चुनाव से पहले सौदा बनाएं और नई सरकार में आपके लिए बड़ी कमाई के मौके बनें।

इलेक्शन के मौके पर खास पेशकश में आज अपने पसंदीदा इलेक्शन स्टॉक्स बताने के लिए सीएनबीसी-आवाज के साथ हैं  जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के गौरांग शाह और MANASJAISWAL.COM के तकनीकी विश्लेषक मानस जायसवाल

गौरांग शाह का इलेक्शन स्टॉक

गौरांग शाह का आज का इलेक्शन स्टॉक है कोचीन शिपयार्ड। इस स्टॉक में गौरांग की 1400 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है। इस शेयर की चाल पर नजर डालें तो फिलहाल एनएसई पर ये स्टॉक 18.55 रुपए यानी 1.44 फीसदी की गिरावट के साथ 1270 रुपए के आसपास दिख रहा है। आज का इसका दिन का हाई 1,336 रुपए और दिन का लो 1,264.80 रुपए है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1,378.00 रुपए और 52 वीक लो 234.48 रुपए है। स्टॉक ने 1 हफ्ते में 2.52 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। 1 महीने में ये स्टॉक करीब 17.44 फीसदी भागा है। वहीं, 3 महीने में इसने करीब 45 फीसदी और 1 साल में इसने 362 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, तीन साल में इस स्टॉक ने 586.56 फीसदी रिटर्न दिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें