प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में 10 अक्टूबर को दिन में 8 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। BSE पर कीमत 24.30 रुपये के हाई तक गई, जो कि 52 वीक का फ्रेश हाई भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 24.01 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में से 8 में इस शेयर में तेजी रही है। 2 सप्ताह में यह 14 प्रतिशत और 6 महीनों में 40 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। यस बैंक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी शुक्रवार को अच्छा उछाल दिखा। 18 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। यह 3.2 करोड़ शेयरों के 20-डे एवरेज से ज्यादा है।