Get App

Yes Bank के शेयर ने भरी 8% की उड़ान, छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई; आगे और कितने उछाल की उम्मीद

Yes Bank Share: यस बैंक का मार्केट कैप 75300 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। शेयर के लिए किसी भी ब्रोकरेज से 'बाय' रेटिंग नहीं है। यस बैंक जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 18 अक्टूबर को जारी करने वाला है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:12 PM
Yes Bank के शेयर ने भरी 8% की उड़ान, छुआ 52 वीक का फ्रेश हाई; आगे और कितने उछाल की उम्मीद

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक के शेयरों में 10 अक्टूबर को दिन में 8 प्रतिशत तक की शानदार तेजी दिखी। BSE पर कीमत 24.30 रुपये के हाई तक गई, जो कि 52 वीक का फ्रेश हाई भी है। कारोबार खत्म होने पर शेयर 7 प्रतिशत बढ़त के साथ 24.01 रुपये पर सेटल हुआ। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में से 8 में इस शेयर में तेजी रही है। 2 सप्ताह में यह 14 प्रतिशत और 6 महीनों में 40 प्रतिशत मजबूत हो चुका है। यस बैंक के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी शुक्रवार को अच्छा उछाल दिखा। 18 करोड़ शेयरों का लेनदेन हुआ। यह 3.2 करोड़ शेयरों के 20-डे एवरेज से ज्यादा है।

इस साल सितंबर में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने यस बैंक में हिस्सेदारी खरीदी थी। डील के तहत SMBC ने सबसे अधिक 13.18 प्रतिशत हिस्सेदारी SBI से खरीदी। बाकी 7% हिस्सेदारी को एक्सिस बैंक, बंधन बैंक, फेडरल बैंक, HDFC बैंक, ICICI बैंक, IDFC फर्स्ट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे दूसरे बैंकों से खरीदा गया। यह किसी भारतीय प्राइवेट बैंक में अब तक का सबसे बड़ा विदेशी निवेश माना जा रहा है।

SMBC के साथ पार्टनरशिप से फायदा उठाने का वक्त

हाल ही में CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि SMBC के निवेश के बाद बैंक अब अपने विकास और संचालन ढांचे को मजबूत करने की योजना बना रहा है। यह वह वक्त है, जब यस बैंक को देखना होगा कि वह SMBC के साथ कैसे मिलकर काम कर सकता है और इस पार्टनरशिप का फायदा उठा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यस बैंक अपनी तय रणनीति पर आगे बढ़ता रहेगा और शेयरहोल्डर्स से किए गए वादे के अनुसार रिजल्ट देगा। कुमार ने कहा है कि बैंक वित्त वर्ष 2027 से पहले 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स लक्ष्य हासिल कर सकता है और इस वर्ष के लिए क्रेडिट ग्रोथ टारगेट 10% से 12% के बीच रहेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें