Get App

Elon Musk ने दी शेयरों में निवेश से जुड़ी सलाह, मार्केट टूटे तो घबराएं नहीं, जानिए कब बेचने की दी सलाह

एलॉन मस्क ने कहा, लोगों को उन कंपनियों के स्टॉक्स खरीदने चाहिए, जिनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर उनको भरोसा हो

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2022 पर 4:46 PM
Elon Musk ने दी शेयरों में निवेश से जुड़ी सलाह, मार्केट टूटे तो घबराएं नहीं, जानिए कब बेचने की दी सलाह
टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने शेयर बाजार में लंबी अवधि लिए एक निवेश की सलाह दी है

Tesla CEO Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने लंबी अवधि लिए एक निवेश की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को उन कंपनियों के स्टॉक्स खरीदने चाहिए, जिनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर उनको भरोसा हो। साथ ही शेयर तभी बेचें जब उन्हें लगे कि कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज खराब हैं।

मस्क ने ट्वीट किया, “चूंकि मुझसे कई बार पूछा गया है : इसलिए ऐसी कंपनियों के स्टॉक खरीदें जिनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर आपको भरोसा हो। सिर्फ तभी बेचें जब आपको लगे कि उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज खराब हो रही हों। मार्केट में गिरावट की स्थिति में परेशान न हों। यह रणनीति लंबी अवधि के लिए कारगर होगी।”

मस्क ने बेचे टेस्ला के 8.5 अरब डॉलर के शेयर

ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील करने के महज तीन दिन के भीतर वह टेस्ला में अपने 8.5 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं, जिससे उन्हें सौदा पूरा करने में मदद मिलेगी। मस्क ने शुक्रवार को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) में दी फाइलिंग्स में कहा कि उन्होंने 96 लाख शेयर बेच दिए हैं। यह सौदे 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर तक की कीमतों पर किए गए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें