Get App

दुबई की Emirates NBD आईडीबीआई बैंक में 61% हिस्सा खरीदने को तैयार, डील में दिलचस्पी दिखाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल

एमिरेट्स एनबीडी ने आईडीबीआई बैंक की वैल्यूएशन के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दिपम) से चर्चा की है। अगर यह डील हो जाती है तो आईडीबीआई बैंक पर एमिरेट्स एनबीडी का नियंत्रण हो जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 30, 2025 पर 2:44 PM
दुबई की Emirates NBD आईडीबीआई बैंक में 61% हिस्सा खरीदने को तैयार, डील में दिलचस्पी दिखाने वाली टॉप कंपनियों में शामिल
लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (LIC) ने आईडीबीआई बैंक में प्रति शेयर 61 रुपये के प्राइस पर 61 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी।

दुबई की एमिरेट्स एनबीडी आईडीबीआई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इस बारे में भारत में सरकार के साथ उसकी बातचीत हुई है। उसने आईडीबाई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6-7 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है। बताया जाता है कि एमिरेट्स एनबीडी ने आईडीबीआई की वैल्यूएशन के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दिपम) से चर्चा की है। अगर यह डील हो जाती है तो आईडीबीआई बैंक पर एमिरेट्स एनबीडी का नियंत्रण हो जाएगा।

एमिरेट्स एनडीबी 50,00-60,00 करोड़ रुपये चुका सकती है

IDBI Bank के करीब 1 लाख करोड़ रुपये (11 अरब डॉलर) के मार्केट कैपिटलाइजेशन के अधार पर इस डील के लिए एमिरेट्स एनबीडी को 50,000-60,000 करोड़ रुपये चुकाने होंगे। इसका मतलब है कि यह डील जनवरी 2023 में आईडीबीआई बैंक के शेयर प्राइस पर आधारित उस कीमत से ज्यादा पर होगी, जिसे बिडर्स ने एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट में चुकाने में दिलचस्पी दिखाई थी। तब आईडीबीआई बैंक के शेयर का प्राइस 50-55 रुपये के बीच था। अक्टूबर 2022 में जब आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया की शुरुआत औपचारिक रूप से हुई थी तब शेयर का प्राइस करीब 44 रुपये था।

LIC ने प्रति शेयर 61 रुपये प्राइस पर ली थी 61 फीसदी हिस्सेदारी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें