दुबई की एमिरेट्स एनबीडी आईडीबीआई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी खरीदना चाहती है। इस बारे में भारत में सरकार के साथ उसकी बातचीत हुई है। उसने आईडीबाई बैंक में 61 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 6-7 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। सूत्रों ने यह जानकारी मनीकंट्रोल को दी है। बताया जाता है कि एमिरेट्स एनबीडी ने आईडीबीआई की वैल्यूएशन के बारे में डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (दिपम) से चर्चा की है। अगर यह डील हो जाती है तो आईडीबीआई बैंक पर एमिरेट्स एनबीडी का नियंत्रण हो जाएगा।
