Vodafone Idea share price:भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज इंट्रा डे में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। Emirates Telecommunications Group Co (e&) ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि वोडाफोन ग्रुप पीएलसी भारत में कारोबार करने वाली वोडाफोन आइडिया की होल्डिंग कंपनी है। इस खबर के बाद आज यह शेयर जोश में रहा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, e& ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी 14 फीसदी से बढ़ाकर 14.6 फीसदी कर दी है।
