Get App

एमिरेट्स टेलीकम्युनिकेशन ने होल्डिंग कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, Vodafone Idea को लगा तेजी का छौंका

एक साल में वोडाफोन पीएलसी के शेयर करीब 29 फीसद टूटे हैं। वोडाफोन पीएलसी ने दिसंबर 2022 में ही अपने सीईओ निक रीड को पद से हटा दिया था। लेकिन अभी तक उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं हुई है। वहीं वोडाफोन आइडिया की बात करें तो कुमार मंगलम बिरला के एक बार फिर से कंपनी के बोर्ड में एडिशल डायरेक्टर के तौर पर शामिल होने के खबरों के बीच यह शेयर पिछले हफ्ते भी 10 फीसदी भागा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 26, 2023 पर 2:45 PM
एमिरेट्स टेलीकम्युनिकेशन ने होल्डिंग कंपनी में बढ़ाई हिस्सेदारी, Vodafone Idea को लगा तेजी का छौंका
कुमार मंगलम बिरला के एक बार फिर से कंपनी के बोर्ड में एडिशल डायरेक्टर के तौर पर शामिल होने के खबरों के बीच यह शेयर पिछले हफ्ते भी 10 फीसदी भागा था

Vodafone Idea share price:भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में आज इंट्रा डे में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। Emirates Telecommunications Group Co (e&) ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है। बता दें कि वोडाफोन ग्रुप पीएलसी भारत में कारोबार करने वाली वोडाफोन आइडिया की होल्डिंग कंपनी है। इस खबर के बाद आज यह शेयर जोश में रहा। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, e& ने वोडाफोन ग्रुप पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी 14 फीसदी से बढ़ाकर 14.6 फीसदी कर दी है।

कंपनी में प्रोमोटरों की हिस्सेदारी 75 फीसदी

दिसंबर 2022 तक के आंकड़ों के मुताबिक, वोडाफोन आइडिया में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी थी। इसमें वोडाफोन पीएलसी की हिस्सेदारी 48 फीसदी है। जबकि आदित्य बिड़लाग्रुप की हिस्सेदारी 27 फीसदी है। e& की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक उसको वोडाफोन पीएलसी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 15 फीसदी कनरे के लिए सभी जरूरी मंजूरियां मिल गई हैं। मीडिया में आई खबरों में ये भी कहा गया है कि e& वोडाफोन के अफ्रीकी कारोबार और वोडाकॉम ग्रुप में भी निवेश की संभावना तलाश चुकी है।

एक साल में वोडाफोन पीएलसी के शेयर करीब 29 फीसद टूटे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें