देश और विदेश में कई कंपनियों की ओर से छंटनी की जा रही है। इस छंटनी का कई जगहों पर विरोध भी किया जा रहा है। अब ब्रिटेन के स्टीलवर्कर्स यूनियन ने छंटनी के विरोध में टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट और न्यूपोर्ट ललनवर्न में स्थित प्लांट में 1,500 कर्मचारियों की औद्योगिक कार्रवाई जारी रखने की घोषणा की है। टाटा स्टील ने अपनी पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने के कारण कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके विरोध में उक्त कार्रवाई की जाएगी।