Get App

Tata Steel के प्लांट में विरोध प्रदर्शन, ब्रिटेन में कर्मचारी संघ की ये है मांग

औद्योगिक कार्रवाई का अर्थ कर्मचारियों के असंतोष का अस्थायी प्रदर्शन है इसमें हड़ताल या काम में कमी शामिल है ‘यूनाइट द यूनियन’ ने कहा कि कंपनी जब तक ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का फैसला वापस नहीं लेती है, उसके कर्मचारी 18 जून से नियमों के अनुसार विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 5:35 PM
Tata Steel के प्लांट में विरोध प्रदर्शन, ब्रिटेन में कर्मचारी संघ की ये है मांग
ब्रिटेन में कर्मचारी संघ ने कहा कि टाटा स्टील के प्लांट में विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

देश और विदेश में कई कंपनियों की ओर से छंटनी की जा रही है। इस छंटनी का कई जगहों पर विरोध भी किया जा रहा है। अब ब्रिटेन के स्टीलवर्कर्स यूनियन ने छंटनी के विरोध में टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट और न्यूपोर्ट ललनवर्न में स्थित प्लांट में 1,500 कर्मचारियों की औद्योगिक कार्रवाई जारी रखने की घोषणा की है। टाटा स्टील ने अपनी पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने के कारण कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके विरोध में उक्त कार्रवाई की जाएगी।

विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे

औद्योगिक कार्रवाई का अर्थ कर्मचारियों के असंतोष का अस्थायी प्रदर्शन है। इसमें हड़ताल या काम में कमी शामिल है। ‘यूनाइट द यूनियन’ ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी जब तक ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का फैसला वापस नहीं लेती है, उसके कर्मचारी 18 जून से नियमों के अनुसार विरोध-प्रदर्शन जारी रखेंगे।

चिंताओं को दोहराया

सब समाचार

+ और भी पढ़ें