EMS stocks : आज EMS शेयरों में तेज गिरावट है। दरअसल EMS बाजार में एक बहुत बड़ा खिलाड़ी उतरने को तैयार है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को CCI मंजूरी मिल गई है। पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को CCI मंजूरी मिली है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन इंडिया में कंपोनेंट कारोबार ट्रांसफर करेगी। CCI मंजूरी के बाद EMS शेयरों में आज तेज बिकवाली आई।
