Get App

इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं, समावेशी होना चाहिए हमारा विकास: आरसी भार्गव

आरसी भार्गव का मानना है कि इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर अपनी तरफ से अपने वर्कफोर्स के कल्याण के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहा है। भार्गव के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में 60-70 फीसदी वर्कफोर्स ब्लू-कॉलर वर्कर्स की है। उनकी बेहतरी के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 24, 2023 पर 10:55 AM
इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं, समावेशी होना चाहिए हमारा विकास: आरसी भार्गव
मारुति की स्थापना के साथ ही इसके साथ जुड़े कंपनी के चेयरमैन आरसी भार्गव ने इस बातचीत में बताया कि प्रशिक्षुओं को छोड़ दें तो कंपनी के सभी कर्मचारी आयकरदाता हैं और उनमें से 90 फीसदी लोगों के पास अपनी कार है

मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने मनीकंट्रो के साथ हुई बातचीत में कहा है कि अगर पूरे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो उदारीकरण के बाद के युग में उनका नजरिया सामाजवादी है। वे जिम्मेदारियों और अधिकारों में सबकी भागीदारी के पक्षधर हैं। आरसी भार्गव का मानना है कि इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर अपनी तरफ से अपने वर्कफोर्स के कल्याण के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहा है। भार्गव के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में 60-70 फीसदी वर्कफोर्स ब्लू-कॉलर वर्कर्स (शारीरिक श्रम करने वाले) की है। उनकी बेहतरी के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।

मनीकंट्रोल के उप संपादक रवि कृष्णन के साथ हुई बातचीत में आरसी भार्गव ने कहा “यदि हम मैन्यूफैक्चरिंग में झंडे गाड़ना चाहते हैं, तो हमें प्रधान मंत्री की बात सुननी चाहिए और यह पक्का करना चाहिए कि मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर समावेशी हो यानी इसमें सभी के कल्याण पर ध्यान दिया जाए। इस मामले में हमें पश्चिमी देशों की नकल करने के जरूरत नहीं है।

आरसी भार्गव ने मनीकंट्रोल द्वारा आयोजित इवेंट ‘Policy Next Rs 10 trillion-dollar Push’ में बोलते हुए कहा कि हमें ये बात ध्यान में रखनी चाहिए कि शॉपफ्लोर पर काम करने के दौरान प्राप्त अनुभव के आधार पर ही कंपनी में नए सुधार किए जा सकते हैं। ऐसे में शॉपफ्लोर पर काम करने वाले मेहनतकश लोगों को भी कंपनी की प्रगति से फायदा होना चाहिए।

कंपनी के सभी कर्मचारी आयकरदाता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें