मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने मनीकंट्रो के साथ हुई बातचीत में कहा है कि अगर पूरे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की बात करें तो उदारीकरण के बाद के युग में उनका नजरिया सामाजवादी है। वे जिम्मेदारियों और अधिकारों में सबकी भागीदारी के पक्षधर हैं। आरसी भार्गव का मानना है कि इंडस्ट्री में प्रतिस्पर्धा का माहौल बनाना सिर्फ सरकार की ही जिम्मेदारी नहीं है। मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर अपनी तरफ से अपने वर्कफोर्स के कल्याण के लिए पर्याप्त काम नहीं कर रहा है। भार्गव के मुताबिक, मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्री में 60-70 फीसदी वर्कफोर्स ब्लू-कॉलर वर्कर्स (शारीरिक श्रम करने वाले) की है। उनकी बेहतरी के लिए बहुत कुछ किए जाने की जरूरत है।