Credit Cards

बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी, बैंकिंग सहित इन सेक्टरों की थीम पर आगे थिरकेंगे बाजार- नीलेश शाह

CNBC-Awaaz के साथ अपनी खास बातचीत में नीलेश शाह ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है

अपडेटेड Oct 19, 2022 पर 3:27 PM
Story continues below Advertisement
कंजप्शन थीम पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि कंजप्शन स्पेस में काफी बेहतरीन मौके नजर आ रहे हैं ।

बाजार की आगे की चाल और दिशा पर सीएनबीसी -आवाज से बात करते हुए Envision Capital के नीलेश शाह ने कहा कि बाजार पर हमारा नजरिया बुलिश है। हालांकि ग्लोबल माहौल को लेकर सतर्क है और मौजूदा समय में US, यूरोप की घटनाओं को लेकर सतर्क रहना जरूरी भी है लेकिन घरेलू ग्रोथ के चलते बाजार पर बुलिश नजरिया बना हुआ है।

CNBC-Awaaz के साथ अपनी खास बातचीत में नीलेश शाह ने आगे कहा कि भारतीय इकोनॉमी काफी मजबूत है। बाजार में रिटेल निवेशकों की भागीदारी बढ़ी है। फिक्स्ड इनकम को छोड़ लोग इक्विटी में आ रहे हैं। बाजार में आगे भी रिटेल निवेशक आते रहेंगे । पहली बार घरेलू MF की होल्डिंग FIIs से ज्यादा रही है। रिटेल की बाजार में भागीदारी बढ़ना नया ट्रेंड है। US इकोनॉमी मैच्योर हुई है और भारत में ग्रोथ की अभी शुरुआत हुई है।

बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि बैंकिंग में ICICI BANK, SBI जैसे बैंक लीडर्स बने रहेंगे। दिग्गजों के अलावा अन्य बैंकों की भी चुनौतियां घटीं है। एसेट क्वालिटी की टेंशन कम हुई है और लोन ग्रोथ में सुधार देखने को मिला है। बैंकों की बैलेंसशीट मजबूत है और इकोनॉमी में ग्रोथ से फायदा होगा। आगे छोटे बैंकों का प्रदर्शन सुधरेगा और बेहतर ग्रोथ की उम्मीद है। छोटे बैंकों का वैल्युएशन आकर्षक है और आगे री-रेटिंग संभव है। छोटे बैंकों से आगे अच्छे रिटर्न की उम्मीद है।


उन्होंने आगे कहा कि बैंक शेयरों में इस साल FEDERAL BANK, IDFC FIRST , CITY UNION BANK और INDUSIND BANK ने शानदार रिटर्न दिया है।

आईटी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि 2021 में IT कंपनियों ने अच्छी ग्रोथ दर्ज की थी। पिछले साल IT कंपनियों के मार्जिन भी बढ़े थे । तेज ग्रोथ के बाद IT करेक्शन के दौर में है । IT सेक्टर में कंसोलिडेशन चल रहा है। आगे IT शेयरों में प्राइस करेक्शन की आशंका नहीं है। IT शेयर के लिए 25 PE का वैल्युएशन तर्कसंगत है। IT शेयरों के PE 30 के ऊपर नहीं जाएंगे। IT शेयरों के PE 18-20 के नीचे नहीं जाएंगे। आगे टेक शेयर मार्केट परफॉर्मर बनेंगे।

कंजप्शन थीम पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि कंजप्शन स्पेस में काफी बेहतरीन मौके नजर आ रहे हैं । देश में खपत तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। अगले 20-30 साल कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी के नाम रहेंगे । फैशन, लाइफस्टाइल, होटल, टूरिज्म में तेज ग्रोथ होगी। जैसे-जैसे कमाई बढ़ेगी, वैसे-वैसे खर्च में तेजी आएगी।

रियल्टी सेक्टर पर बात करते हुए नीलेश शाह ने कहा कि रियल्टी में रेजिडेंशियल स्पेस काफी आकर्षक नजर आ रहा है। रियल्टी सेक्टर के लिए कंज्यूमर सेंटिमेंट अच्छा है। रियल्टी सेक्टर में ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं है। ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी में खर्च का ट्रेंड बढ़ रहा है। रियल्टी सेक्टर में महिंद्रा हॉलिडे जैसे शेयर बहुत नहीं चले है। होटल और ट्रैवल शेयर नई ऊंचाई छू सकते हैं।

नीलेश शाह का पोर्टफोलियो

नीलेश शाह के पोर्टफोलियो में KOLTE PATIL शामिल है। उनका कहना है कि पुणे में KOLTE PATIL की अच्छी पकड़ है। नीलेश शाह को ऑटो सेक्टर में M&M पसंद है । नीलेश शाह का कहना है कि कंपनी ने कई SUV लॉन्च किए है जिसका आगे कंपनी को फायदा मिलेगा। ऑटो एंसिलियरी में Gabriel India, Jamna Auto पसंद है।

नीलेश शाह ने आगे कहा कि अगली दिवाली तक डिफेंस सेक्टर आउटपरफॉर्म करेगा। अगले 10 साल में डिफेंस कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव है। जियोपॉलिटिकल स्थिति से आत्मनिर्भरता पर फोकस होगा। डिफेंस में तेजी लंबे समय तक रह सकती है।

य़ह भी पढ़े- Microsoft ने की 1,000 कर्मचारियों की छंटनी, क्या अभी और गहराएगी मंदी की मार?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।