Block Deal : लूनोलक्स लिमिटेड (Lunolux Ltd) ब्लॉक डील के जरिए होम अप्लायंसेज कंपनी यूरेका फोर्ब्स (Eureka Forbes) में 12 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है। यूरेका फोर्ब्स की प्रमोटर एंटिटी लूनोलक्स लगभग 2.3 करोड़ शेयर बेचेगी, जिसमें फ्लोर प्राइस 494.75 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लेनदेन का मूल्य लगभग ₹1,150 करोड़ होने का अनुमान है। CNBC Awaaz ने आज 21 फरवरी को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।