Exide Industries Share Price: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बैट्री बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयरों की गिरावट को निवेश के मौके तौर पर देखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्साइड के शेयर एक साल में 1000 रुपये का लेवल छू सकते हैं। आज BSE पर यह 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 565.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस साल एक्साइड के शेयर 78 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के चलते एक्साइड के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि मौजूदा कमजोरी मुनाफावसूली के चलते है क्योंकि इससे पहले इसके शेयर तेजी से डबल हुए थे।