Market Outlook: कल बाजार में 3 दिनों की तेजी के बाद मुनाफावसूली हुई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 388 प्वाइंट गिरा और निफ्टी 97 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ। निफ्टी बैंक की भी 12 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया। ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए Bandhan AMC के VP-Equities विराज कुलकर्णी (Viraj Kulkarni) ने कहा कि पिछले एक साल में मार्केट रिटर्न फ्लैट रहे। निफ्टी, मिडकैप, स्मॉलकैप के रिटर्म फ्लैट रहे। भारत की मैक्रो इकॉनमी मजबूत है। फिस्कल डेफिसिट, करंट अकाउंट डेफिसिट स्थिर हैं। अर्निंग ग्रोथ सिर्फ 5% रहा, उम्मीद 15% थी। बाजार में वैल्युएशन काफी महंगे है। आगे के लिए अर्निंग्स रिकवरी जरूरी है। FY26-27 में 14-15% अर्निंग्स ग्रोथ की उम्मीद है जबकि कंजप्शन सेक्टर पर सरकार का फोकस है। पर्सनल टैक्स कट, RBI ने इंटरेस्ट रेट कट 1% घटाए और GST रेट कट ये सरकार के तीन बड़े कदम है।