Get App

एक दिन में 1 एक्सपर्ट ने 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Garden Reach Shipbuilders पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 1891 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 2050 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Doms पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 2802 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3055 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 13, 2025 पर 12:20 PM
एक दिन में 1 एक्सपर्ट ने 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 4 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें
Aditya Birla Capital पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 206 रुपये के लेवल पर 220 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Raghunath Capital पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 0.98% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.4% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Garden Reach Shipbuilders

पंकज रांदड़ ने इसमें 1891 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2050 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1810 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें