ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
IOB पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 41 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 45 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। JK Tyre पर सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 381 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 415 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Bank Of India पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 124 रुपये के लेवल पर 132 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY IOB
आशीष कयाल ने इसमें 41 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 45 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 40 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY JK Tyre
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 381 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 372 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 415 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Bank Of India
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 124 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 132 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY PVR Inox
आशीष कयाल ने इसमें 1042 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1120 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 985 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Brigade Enterprises
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1134 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1110 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1190 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY Anand Rathi
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 1963 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1890 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 2100 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sterling & Wilson
आशीष कयाल ने इसमें 300 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 330 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 290 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Kfin
ओम मेहरा ने इस स्टॉक में 1122 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1095 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1190 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे का कमाईवाला स्टॉकः BUY PG Electroplast
हरीश जुजारे ने इस स्टॉक में 782 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 750 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 865 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।