Get App

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

TD Power पर प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी ने 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 530 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Poonawala Fincorp पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 403 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 435 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 29, 2025 पर 12:57 PM
शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई
Motilal Oswal पर ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा ने 815 रुपये के लेवल पर 865 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी, कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले और ग्लोब कैपिटल मार्केट के गौरव शर्मा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का निगेटिव रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 0.63% का रिटर्न दिया। तीसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर गौरव शर्मा के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

प्रूडेंट कॉरपोरेट सर्विस के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला स्टॉकः BUY TD Power

प्रदीप होतचंदानी ने इसमें 497 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 530 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 480 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें