Get App

दो दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी, इन 4 शेयर्स को खरीदने से होगा तगड़ा मुनाफा, जानें टारगेट प्राइस

Coforge पर सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 5200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 201 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 280/325 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 05, 2023 पर 11:28 AM
दो दिनों की गिरावट के बाद आज बाजार में तेजी, इन 4 शेयर्स को खरीदने से होगा तगड़ा मुनाफा, जानें टारगेट प्राइस
Granules India पर हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 357 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बाजार की लगातार दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगता हुआ दिखा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 19500 के पार निकल गया। सेंसेक्स भी करीब 400 प्वाइंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने कोफोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने आईसीआईसीआई बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने आईआरसीटीसी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने ग्रैन्यूल्स इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Coforge

सच्चितानंद उत्तेकर ने Coforge के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 5200 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 201 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 280/325 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 160 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः ICICI Bank Future

अमित सेठ ने ICICI Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि ICICI Bank में 945 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 975 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 930 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें