बाजार की लगातार दो दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगता हुआ दिखा है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट चढ़कर 19500 के पार निकल गया। सेंसेक्स भी करीब 400 प्वाइंट ऊपर चढ़कर कारोबार करता नजर आया। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने कोफोर्ज पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि अमित सेठ ने आईसीआईसीआई बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा राजेश सातपुते ने आईआरसीटीसी पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने ग्रैन्यूल्स इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-