कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा में खरीदारी मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स भी करीब 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्च बिक्री आंकड़े के बाद ऑटो शेयरों में रौनक नजर आई। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी देखन को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी होती हुई दिखी। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 59 हजार 106 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंक चढ़कर 17 हजार 398 पर बंद हुआ। ऐसे बाजार में 4 एक्सपर्ट्स ने एमएंडएम फाइनेंशियल, आईईएक्स, टाइटन कंपनी और आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में ट्रेड लेने की सलाह दी।