Get App

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल

IEX के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 133 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। IRCTC के शेयर में 140 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 129.50 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 5:30 PM
बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशक होंगे मालामाल
Aditya Birla Capital पर SMIFS के शरद अवस्थी ने मिडकैप फंडा के रूप में 153 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने को कहा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार बढ़त पर बंद हुआ। सबसे ज्यादा में खरीदारी मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में देखने को मिली। ऑटो इंडेक्स भी करीब 1.5% की बढ़त के साथ बंद हुआ। मार्च बिक्री आंकड़े के बाद ऑटो शेयरों में रौनक नजर आई। निफ्टी के 50 में से 34 शेयरों में तेजी देखन को मिली। सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में बढ़त नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 11 शेयरों में खरीदारी होती हुई दिखी। बाजार बंद होने के समय सेंसेक्स 115 अंक चढ़कर 59 हजार 106 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 38 अंक चढ़कर 17 हजार 398 पर बंद हुआ। ऐसे बाजार में 4 एक्सपर्ट्स ने एमएंडएम फाइनेंशियल, आईईएक्स, टाइटन कंपनी और आदित्य बिड़ला कैपिटल के शेयरों में ट्रेड लेने की सलाह दी।

Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत का सस्ता ऑप्शनः M&M Financial

Prabhudas Lilladher के शिल्पा राउत ने कहा कि एमएंडएम फाइनेंशियल के स्टॉक में अप्रैल की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 250 के स्ट्राइक वाली कॉल 3.15 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 4.6 रुपये से 7 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 2 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः IEX

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से आईईएक्स के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 140 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 129.50 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 133 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें