Get App

बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, निवेशक होंगे मालामाल

Federal Bank के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए NAV Investment के आशीष बहेती ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 150 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। Federal Bank के शेयर में 160 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 145 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Sep 27, 2023 पर 5:53 PM
बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग, निवेशक होंगे मालामाल
Ramco Cements पर मिडकैप सेगमेंट से Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने 923 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी

सितंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले बाजार में रिकवरी रही। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, FMCG, रियल्टी, PSE शेयरों में रही। IT, एनर्जी इंडेक्स भी हल्की बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66 हजार 119 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 19 हजार 716 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पोलीकैब, फेडरल बैंक, डीएलेफ और रैमको सीमेंट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी।

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः Polycab

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि पोलीकैब के स्टॉक में अक्टूबर की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 5400 के स्ट्राइक वाली कॉल 197 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 285 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 134 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

NAV Investment के आशीष बहेती का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः Federal Bank Future

NAV Investment के आशीष बहेती ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से फेडरल बैंक के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 160 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 145 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 150 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें