सितंबर सीरीज की एक्सपायरी से पहले बाजार में रिकवरी रही। इसी के साथ बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सबसे ज्यादा तेजी फार्मा, FMCG, रियल्टी, PSE शेयरों में रही। IT, एनर्जी इंडेक्स भी हल्की बढ़त पर बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में तेजी नजर आई। निफ्टी बैंक के 12 में से 7 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सेंसेक्स 173 अंक चढ़कर 66 हजार 119 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 52 अंक चढ़कर 19 हजार 716 पर बंद हुआ। ऐसे में बाजार बढ़त पर बंद होने से पहले दिग्गज एक्सपर्ट्स ने पोलीकैब, फेडरल बैंक, डीएलेफ और रैमको सीमेंट्स के शेयर में दांव लगाने की राय दी।