टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की योजना यूनाइटेड किंगडम (यूके) में तीन साल में नौकरियों के 5 हजार मौके तैयार करने की है। कंपनी ने आज कहा कि यह लगातार निवेश और टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए यूके ने नौकरियों की बारिश करेगी। अपनी निवेश योजना के तहत भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी का कहना है कि यह लंदन में एक एआई एक्सपीरिएंस जोन डिजाइन स्टूडियो लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए कंपनी यूके के साथ लॉन्ग टर्म साझेदारी को और मजबूत कर रही है। कंपनी ने यह ऐलान सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के अगले दिन किया है।