Get App

TCS करेगी यूके में नौकरियों की बारिश, ऐसे तैयार होंगे नौकरियों के 5000 मौके

TCS Jobs: भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी टीसीएस के लिए यूके दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। यूके को लेकर टीसीएस का लंबा प्लान है और अब यहां नौकरियों की भारी बारिश करने वाली है। यूके में टीसीएस रोजगार के 5 हजार मौके तैयार करेगी। चेक करें कंपनी यह काम कैसे करेगी और यूके कंपनी के लिए कितना अहम है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 2:06 PM
TCS करेगी यूके में नौकरियों की बारिश, ऐसे तैयार होंगे नौकरियों के 5000 मौके
टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की योजना यूनाइटेड किंगडम (यूके) में तीन साल में नौकरियों के 5 हजार मौके तैयार करने की है। कंपनी ने आज कहा कि यह लगातार निवेश और टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए यूके ने नौकरियों की बारिश करेगी।

टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की योजना यूनाइटेड किंगडम (यूके) में तीन साल में नौकरियों के 5 हजार मौके तैयार करने की है। कंपनी ने आज कहा कि यह लगातार निवेश और टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए यूके ने नौकरियों की बारिश करेगी। अपनी निवेश योजना के तहत भारत की सबसे बड़ी आईटी सर्विसेज कंपनी का कहना है कि यह लंदन में एक एआई एक्सपीरिएंस जोन डिजाइन स्टूडियो लॉन्च करेगी। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए कंपनी यूके के साथ लॉन्ग टर्म साझेदारी को और मजबूत कर रही है। कंपनी ने यह ऐलान सितंबर तिमाही के कारोबारी नतीजे के अगले दिन किया है।

TCS के लिए कितना अहम है यूके?

टीसीएस के प्रमुख (यूके और आयरलैंड) विनय सिंघवी का कहना है कि टीसीएस के लिए यूके दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है जिसके चलते यह इसकी निवेश रणनीति के लिए काफी अहम हो जाता है। एआई एक्सपीरियंस जोन पूरे यूके में बिजनेसेज के साथ मिलकर इनोवेशन को बढ़ावा देने में मदद करेगी, जिससे एआई और नई तकनीकों में बढ़त बनाए रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा उनका कहना है कि कंपनी यूके के सभी चारों देशों में इनोवेशन, पीपुल और स्किल्स में निवेश से यूके में इसका दायरा बढ़ाना जारी रहेगा।

टीसीएस की यूके की कंपनियों के साथ 50 साल की लंबी साझेदारी है। कंपनी का कहना है कि अब तक इसने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और टैलेंट डेवलपमेंट के जरिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 42 हजार नौकरियां तैयार की। कंपनी का कहना है कि एआई एक्सपीरिएंस जोन और लंदन डिजाइन स्टूडियो इसकी फ्लैगशिप पेसपोर्ट फैसिलिटी के नए रूप हैं और इनके यूके में इनोवेशन और क्लाइंट्स के साथ साझेदारी को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाए जाने की उम्मीद है। सितंबर में न्यूयॉर्क में स्टूडियो खोलने के बाद लंदन स्टूडियो टीसीएस का दूसरा स्टूडियो है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें