Get App

Experts views : बाजार में शुरू हुई काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक रह सकती है जारी, 24563 - 24823 का स्तर मुमकिन

Market news: निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ दूसरे फाइनेंशियल शेयरों ने रैली को लीड किया। इन इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हालांकि, फार्मा और ऑटो इंडेक्सों में मुनाफावसूली देखने के मिली और वे लाल निशान में बंद हुए। एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 5:54 PM
Experts views : बाजार में शुरू हुई काउंटर ट्रेंड पुलबैक रैली अगले कुछ ट्रेडिंग सत्रों तक रह सकती है जारी, 24563 - 24823 का स्तर मुमकिन
निफ्टी ने एक बुलिश कैंडल बनाई है और फॉलिंग वेज फॉर्मेशन से ब्रेकआउट देने की कगार पर है, जबकि प्रमुख इंडीकेट आरएसआई ने ट्रेंड रिवर्सल का संकेत देते हुए एक पॉजिटिव क्रॉसओवर दिया है

Experts views : भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 फीदी बढ़कर 80,369.03 पर और निफ्टी 127.60 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 24,466.80 पर बंद हुआ।

पीएल कैपिटल के विक्रम कासट का कहना है कि कारोबारी सत्र के दूसरे हिस्से में बाजार में रिकवरी आई। बाजार लगातार दूसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ और त्योहारी उत्साह बरकरार रहा। निफ्टी 120 अंक से अधिक की बढ़त के साथ 24,462 पर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 350 अंक बढ़कर 80,359 पर बंद हुआ। निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में लगभग 0.9 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ ब्रॉडर मार्केट ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया।

निजी और पीएसयू बैंकों के साथ-साथ दूसरे फाइनेंशियल शेयरों ने रैली को लीड किया इन इंडेक्सों में 2 फीसदी से ज्यादा की बढ़त हुई। हालांकि, फार्मा और ऑटो इंडेक्सों में मुनाफावसूली देखने के मिली और वे लाल निशान में बंद हुए।

एफआईआई ने अकेले अक्टूबर में भारतीय इक्विटी बाजार से लगभग 1.03 लाख करोड़ रुपये की निकासी की है। ऐसे में मजबूत घरेलू संस्थागत निवेश ने बाजार को अच्छा सपोर्ट दिया है। इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 98,491 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें