Experts views : भारतीय इक्विटी सूचकांकों ने 29 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन बढ़त का सिलसिला जारी रखा और निफ्टी 24,450 के ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 363.99 अंक या 0.45 फीदी बढ़कर 80,369.03 पर और निफ्टी 127.60 अंक या 0.52 फीसदी बढ़कर 24,466.80 पर बंद हुआ।